UPSSSC PET Notification 2024: यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा अधिसूचना पर बड़ा अपडेट, इस साल नहीं होगी परीक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSSSC PET Notification 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2024 के नोटिफिकेशन को लेकर विद्यार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए “उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग” की ओर से बड़ा अपडेट आया है, चयन आयोग जल्द ही यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन एवं परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के सहारे परीक्षा हेतु ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के सभी विभागों में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियां, प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के आधार पर होती हैं, इन पदों पर आवेदन करने से पहले पीईटी पास करना जरूरी होता है। इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हर साल किया जाता है जिसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाता है जो 1 साल तक मान्य रहता है; इस समय सीमा में उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के किसी भी विभाग में होने वाली का ग्रुप सी एवं ग्रुप डी भर्तियों में आवेदन करने के लिए योग्य होता है।

लेकिन उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में भर्तियां हो रही हैं लेकिन प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन नहीं हो रहा है जिस कारण लाखों नए उम्मीदवार विभागों की भर्ती में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं इसलिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का इंतजार है लेकिन अब उनका इंतजार जल्दी समाप्त होने वाला है।

आज आयोग की ओर से बड़ा अपडेट आया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

UPSSSC PET Exam Notification 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द से जल्द प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 20240के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन एवं परीक्षा कार्यक्रम जारी करने वाला है, इस संबंध में आयोग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पेट एक्जाम नोटिफिकेशन अक्टूबर महीने में जारी हो सकता है अभी फिलहाल नोटिफिकेशन को लेकर मीटिंग की जा रही है और बहुत जल्द अक्टूबर के अंत तक यूपीएसएसएससी पीईटी एक्जाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा; इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

जारी नोटिफिकेशन में पेट एग्जाम के लिए जरूरी आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, पंजीकरण शुल्क, पदों का विवरण एवं आवेदन प्रक्रिया समेत आवश्यक जानकारी दी जाएगी।

UPSSSC PET Exam Latest Update 

यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है, इस परीक्षा का नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी कर दिया जाएगा लेकिन पीईटी एक्जाम शायद इस साल न होकर 2025 में आयोजित होगा, ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आयोग में अभी परीक्षा कार्यक्रम को लेकर कुछ अटकलें हैं जिन्हें पूरा होने में दिसंबर तक का समय लग सकता है इसलिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 2025 में कर सकता है।

हालांकि इस संबंध में चयन आयोग की ओर से कोई भी शॉर्ट नोटिस या आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। जैसे ही कोई आधिकारिक सूचना जारी होती है आपको खबर कर दी जाएगी।

और भी पढ़ें – इस दिन होगी यूपी टीजीटी पीजीटी की परीक्षा, आयोग ने एग्जाम डेट का किया खुलासा

यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा की मुख्य जानकारी

अगर आप प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2024 हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:–

आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता: प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए।

पंजीकरण शुल्क: सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 185 रुपए पंजीकरण शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 95 रुपए पंजीकरण शुल्क देना होगा; इसके अलावा पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार को 35 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

एग्जाम पैटर्न: प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो कक्षा एक से लेकर 9 तक की एनसीईआरटी किताबें से लिए जाएंगे। उम्मीदवारों को पेपर सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा और प्रत्येक प्रश्न गलत करने पर 0.25 नेगेटिव मार्किंग होगी।

आवेदन प्रक्रिया: जब नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा उसके बाद आप यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। वेबसाइट के होम पेज पर पीईटी 2024 अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा। उसके बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी एवं दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

दस्तावेज जमा करने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा, इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है, फॉर्म सबमिट हो जाने पर उसका एक प्रिंटआउट जरुर निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें
व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करें

Join Us On:


globe-engage-telegram globe-engage-whatsapp