UPESSC Assistant Professor, TGT PGT Exam Date: अगर आपने उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन किया है और लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश सेवा शिक्षक चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी-पीजीटी की लिखित परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है और नई भर्ती परीक्षा तिथियां जारी की हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।👇
उत्तर प्रदेश सेवा शिक्षा चयन आयोग ने बताया है कि महाकुंभ और उम्मीदवारों के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए इन भर्तियों की परीक्षा तिथियां आगे बढ़ाई गई हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त विद्यालयों में टीजीटी के 3539 पदों और पीजीटी के 624 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होना है जिसमें 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होना है।
UPESSC Assistant Professor New Exam Date 2025
उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब यह भर्ती परीक्षा 16 और 17 अप्रैल 2025 को कराई जाएगी, जबकि इससे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परीक्षा 16 और 17 फरवरी 2025 को रखी गई थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– 8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग को सरकार से मंजूरी! वेतन में होगा भारी इजाफा, देखें रिपोर्ट
UPESSC TGT New Exam Date 2025
उत्तर प्रदेश सेवा शिक्षा चयन आयोग द्वारा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की लिखित परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। नई नोटिफिकेशन के अनुसार, अब TGT परीक्षा 14 और 15 मई 2025 को आयोजित होगी, जबकि इससे पहले यह परीक्षा 11 और 12 अप्रैल 2025 को होनी थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के 3539 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है।
UPESSC PGT New Exam Date 2025
उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त विद्यालयों में स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के रिक्त 624 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 जून और 21 जून 2025 को किया जाएगा। इससे पहले यह परीक्षा 11 और 12 अप्रैल 2025 को होनी थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है।
क्यों बढ़ाई गई परीक्षा तिथि?
13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश में पवित्र महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है और यह मेला फरवरी के आखिरी दिनों तक चलेगा। बता दें कि मेले में लगभग 40 करोड़ से भी अधिक साधु-संत और पर्यटक आने की उम्मीद है। इस कारण इस समय किसी भी प्रकार की परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें:– केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती! बिना परीक्षा सीधे होगा चयन, देखें अपडेट
इसके अलावा, अभ्यर्थियों द्वारा भी परीक्षा तिथियां आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सेवा शिक्षा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और TGT-PGT की परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
महत्वपूर्ण लिंक
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन करें |
टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |