Site icon Globe Engage

UP Shikshamitra Good News: शिक्षामित्रों की मौज! मानदेय में सरकार करेगी बढ़ोतरी, सीएम योगी का ऐलान

UP Shikshamitra Good News 2024

UP Shikshamitra Good News 2024

UP Shikshamitra Latest News: उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर बड़ी खबर आई है। सूत्रों के अनुसार, दीपावली से पहले योगी सरकार शिक्षामित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। इस फैसले को दीपावली से पहले ही लागू किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यूपी के शिक्षामित्रों को 50% तक मानदेय में बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है।

50% तक बढ़ सकता है मानदेय

आपको बता दें कि योगी सरकार दीपावली से पहले यूपी के कर्मचारियों के DA में चार प्रतिशत तक बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। इसके साथ ही शिक्षामित्रों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने यूपी शिक्षामित्रों के मानदेय में 50% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो जिन शिक्षामित्रों को ₹10,000 का मानदेय मिल रहा है उन्हें अब ₹15,000 का मानदेय मिलेगा।

दिवाली के पहले मिलेगी खुशखबरी 

हालांकि पिछले काफी समय से शिक्षामित्र ₹15,000 महीने के मानदेय की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार दीपावली से पहले शिक्षामित्रों को यह खुशखबरी दे सकती है और ₹15,000 का मानदेय लागू कर सकती है। साथ ही जो शिक्षामित्र दूर के विद्यालयों में सेवा दे रहे हैं उन्हें उनके निवास स्थान के नजदीकी विद्यालय में ट्रांसफर किया जा सकता है।

UP Shikshamitra Latest Update 

मिली खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार 12 लाख से अधिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला लेने वाली है। साथ ही, उम्मीद है कि यूपी शिक्षामित्रों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की जा सकती है जिसे दीपावली से पहले लागू किया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त नहीं हुई है।

फॉलो करें:

व्हाट्सएप चैनलज्वाइन करें
टेलीग्राम चैनलज्वाइन करें
Exit mobile version