TGT PGT Latest News: यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा मामले में एक और बड़ी खबर आई है, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की हालिया बैठक में कहा गया है, यदि उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही टीजीटी पीजीटी परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं करती है तो शिक्षक संघ की ओर से आयोग के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
दरअसल प्रदेश के 4500 से अधिक माध्यमिक स्कूलों में हिंदी, गणित, विज्ञान आदि विषयों के 25,000 से अधिक शिक्षक पद खाली है जिन्हें भरा जाना चाहिए लेकिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने दो वर्षों से टीजीटी पीजीटी परीक्षा की तिथियां घोषित नहीं की है जबकि 4,163 पदों के लिए आवेदन 2 साल पहले ही मांगे जा चुके हैं।
यूपी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा का कहना है कि उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में 25000 से अधिक शिक्षक पद खाली पड़े हैं जिनके लिए आयोग परीक्षा की तिथियां घोषित करें।
TGT PGT Today News
टीजीटी पीजीटी परीक्षा तिथियों को लेकर ताजी जानकारी सामने आई है, इस जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को आलमबाग के बीएनलाल वोकेशनल इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई जिसमें टीजीटी पीजीटी परीक्षा को लेकर लंबी चर्चा की गई।
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने कहा है कि पिछले 2 सालों से उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में 25,000 से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं लेकिन अब तक टीजीटी पीजीटी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई हैं, जिसके लिए शिक्षा निदेशालय ने खाली पदों का विवरण भी सरकार को भेजा है लेकिन फिर भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अगर आयोग जल्द ही टीजीटी पीजीटी परीक्षा तिथि घोषित नहीं करता है तो वे आयोग के सामने ही धरना प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़े:– यूपी शिक्षक बनने का इंतजार खत्म, अब इसकी जारी किया जाएगा UPTET का नोटिफिकेशन, देखें डिटेल
शिक्षक संघ ने शासन को भेजी रिपोर्ट
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहनलाल वर्मा ने जानकारी दी है कि शिक्षा निदेशालय अभी कुछ समय पहले ही राज्य सरकार को प्रदेश के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों की रिपोर्ट भेजी है।
इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी शिक्षकों के 20,999 पद रिक्त हैं, प्रवक्ता की 4,703 और प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों के 2,833 पद खाली है।
जल्द जारी हो तिथियां वरना धरना प्रदर्शन
संगठन ने बताया की 2 साल पहले टीजीटी पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के आयोजन के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किया था लेकिन उसके बाद से अब तक परीक्षा तिथियां की घोषणा नहीं की गई है।
उम्मीदवार पिछले दो सालों से लगातार परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश ने अब तक तारीखे घोषित नहीं की है; इसलिए शिक्षा संघ का कहना है कि यदि जल्द ही टीजीटी परीक्षा तिथियां घोषित नहीं होती हैं तो वह शिक्षा सेवा चयन आयोग के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़े:– 12वीं पास के लिए उत्तराखंड में निकली सरकारी नौकरियां, 275 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
महत्वपूर्ण लिंक
आगामी परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े।
टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन करें |