Site icon Globe Engage

Private Naukri In Amazon: दसवीं पास के लिए अमेजॉन में निकली प्रोसेस असिस्टेंट वैकेंसी, यहां से करें आवेदन

Private Naukri In Amazonv

Private Naukri In Amazon

Private Naukri In Amazon: फेस्टिवल सीजन में अपनी सेल बढ़ाने और डिलीवरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अमेज़न कंपनी प्रोसेस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती कर रही है, यह भर्ती महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में हो रही है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी दसवीं पास युवक या महिला आवेदन कर सकते हैं, और इसके लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आपको गोदाम में प्रोडक्ट को सुरक्षित रखने और ऑर्डर प्रक्रिया में मदद करने का काम करना होगा। 

इस भर्ती में आपसे क्या काम लिया जाएगा, सैलरी कितनी मिलेगी, और आवेदन कैसे करना है, इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। तुरंत पढ़े 👇

अमेजॉन प्रोसेस असिस्टेंट भर्ती 2024: मुख्य जानकारी 

जॉब का नाम Process Assistant
कंपनी Amazon
जरूरी अनुभव1 साल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का अनुभव
शैक्षिक योग्यतादसवीं पास
सैलरी ~3-5 लाख
आवेदन लिंकClick Here 

नौकरी के लिए जरूरी स्किल्स और अनुभव

अमेजॉन प्रोसेस असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:– 

काम क्या करना होगा? 

जब आपकी नौकरी अमेजॉन कंपनी में प्रोसेस असिस्टेंट पद पर लग जाएगी तो आपको कंपनी के कामों को सही से चलाने में सहायता करनी होगी एवं गोदाम में सामान के रखरखाव, कस्टमर के ऑर्डर और उन्हें सही तरीके से पैक करवाने की जिम्मेदारी आपकी होगी। आप टीम के साथ मिलकर कंपनी के काम को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

सैलरी कितनी मिलेगी?

Glassdoor के अनुसार अमेजॉन प्रोसेस असिस्टेंट कर्मचारी की सैलरी सालाना 3 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक हो सकती है। 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं:–

जॉब लोकेशन

🌏 IND, MH, Bhiwandi

Exit mobile version