Part Time Job se Paise Kaise Kamaye | Part Time जॉब से पैसे कैसे कमाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार मित्रों! मेरे इस आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है; आज मैं आपको इस आर्टिकल में Part Time से पैसे कैसे कमाए? से संबंधित जानकारी देने वाला हूं।

बढ़ती महंगाई के चलते आम लोगों के घरों का बजट खराब हो गया है, जिस कारण घर का प्रत्येक सदस्य चाहे वह Student हो या फिर घर की छोटी लड़की, सभी Part Time Job करके अपने घर की आर्थिक मदद करना चाहते हैं और स्वयं कुछ पैसे कमा कर अपने पैरों में खड़ा होना चाहते है।

इसलिए आमतौर पर हर कोई Online Part Time Job  की तलाश में रहता है लेकिन गूगल रिपोर्ट की माने तो बिना जानकारी के कारण लगभग 90% लोग पैसा कमाने वाली वेबसाइट तथा एप्स के धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं और उन्हें काम करने के बदले में पैसे नहीं मिलते हैं।

इसी समस्या को देखते हुए आज मैं इस आर्टिकल में पांच ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूं; जहां पर आप Part Time Job करके रियल पैसा कमा सकते हैं।

इन तरीकों को आपसे साझा करने से पहले हमारी Team ने सभी 5 तरीकों को स्वयं इस्तेमाल किया और पाया है कि यह 100% वास्तविक पैसा देने वाले तरीके हैं; इसलिए आप इन तरीकों को बेझिझक उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं।

Part time जॉब कैसे करें?

Part Time Job करने के लिए आपके पास विशेष हुनर के साथ-साथ समय का ठीक प्रकार से उपयोग करना भी आना चाहिए। 

जिससे आप अपने कौशल का उपयोग करके कुछ ही घंटों में अच्छे पैसे कमा सकें; इसलिए Part Time Job में समय का उपयोग और अपने कौशल (हुनर) का सही इस्तेमाल ही पैसा कमाने के लिए सबसे प्रमुख साधन है।

घर बैठे पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम जॉब सबसे बेस्ट और शानदार पैसा कमाने का तरीका है, जहां पर आप कुछ घंटे काम करके आसानी से ₹500 तक कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल में बताए गए सभी तरीकों का उपयोग कोई भी स्टूडेंट, ग्रहणी, महिला, लड़की तथा पुरुष करके पैसे कमा सकता है।

पार्ट टाइम जॉब करने के लिए आपके पास कोई एक Skill होना जरूरी है; अगर आपके पास विविध प्रकार की Skill है तो और भी अच्छा है।

Part Time Job करने के लिए जुरूरी सामान 

  • One Smartphone 📱
  • High quality Internet 🛜 Connectivity
  • एक Skill होना आवश्यक है।
  • हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।

आइए अब हम आपको बिना देर किए Part Time Job के 5 सबसे अचूक तरीके बताते हैं; जिससे आप रोजाना 4 से 5 घंटे काम करके ₹200 से लेकर ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं।

Top 5 Part time Job In India

यहां पर हम आपको 5 Part Time Job के बारे में बताने वाले है; अगर आप Part Time Job करना चाहते हैं तो आप हमारे सभी तरीकों को Step🪜 by Step🪜 ध्यानपूर्वक पढ़े, ताकि आप अपने पसंद का Part Time Job चुनने में कोई दिक्कत ना हो।

#1. Content Writing Job से पैसे कमाएं।

अगर आप एक Student है तो आपके लिए Content Writing Job से अच्छा कोई और Part Time Job नहीं हो सकता है।

अगर आपको Content लिखने का शौक है तो आप Part Time Content Writing Job करके महीने के ₹15000 कमा सकते हैं।

Content Writing Job में आपको किसी Company अथवा पर्सनल Client के लिए काम करना होता है और उसके लिए दिए गए Topic पर Article लिखना होता है और आपकी Quality के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं।

Content Writing के अंतर्गत स्क्रिप्ट राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग, एप्लीकेशन राइटिंग आदि विभिन्न प्रकार की श्रेणियां आती है।

आप जिस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसे Blog कहते हैं और इसे एक Content Writer ने लिखा है, जिसे मैंने ₹1000 दिए हैं; मेरे लिए काम करने वाला Writer प्रतिदिन 3 से 4 घंटे काम करके आसानी से ₹1000 कमा लेता है।

आप किसी भी Blogger के लिए Blog ,Youtuber के लिए Scripts तथा कंपनियों के लिए Article और विभिन्न प्रकार के लोगों के लिए सामग्री लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

Content Writing में आपके Quality के हिसाब से पैसा दिया जाता है; मेरी जानकारी में कुछ ऐसे Writer है जो अपने USA Client से एक आर्टिकल का लगभग 15000 से 20000 Charge करते हैं 

लेकिन वह Professional Writer है; आप भी लगातार Content Writing करके एक प्रोफेशनल राइटर बन सकते हैं और अपने कैरियर को राइटिंग में बना सकते हैं।

Content Writing से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यूट्यूब पर A2 मोटिवेशन तथा पवन अग्रवाल की Videos देख सकते हैं।

#2. Video Editing करके पैसे कमाएं।

किसी भी Video को Viral करने के लिए Video की Editing अच्छी होनी चाहिए, तभी कोई वीडियो वायरल हो सकती है; इसलिए ऑनलाइन मार्केट में वीडियो एडिटर की मांग बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है।

हर कोई Youtube, Instagram, Facebook पर वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहता है, लेकिन बिना वीडियो जिनके के High Quality के वीडियो बनाना संभव नहीं है।

और हर कोई वीडियो तो बना सकता है, लेकिन Video Edit नही कर सकता है क्योंकि Video Editing एक प्रकार का विशेष Course होता है; जिसे सीखना पड़ता है।

इसलिए अगर आप वीडियो एडिटर है तो आपको बहुत सी Company और Client मिल जाएंगे जो आपको वीडियो एडिटिंग के बदले में अच्छे पैसे देंगे; आप उनके लिए वीडियो एडिटिंग करके प्रत्येक वीडियो पर अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Fiverr, Upwork, Telegram, Facebook आदि एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#3. Glow Road के साथ Reselling करके पैसे कमाए।

इस समय Youtube पर Glowroad का बहुत तेजी से प्रचार चल रहा है कि आप Glowroad के साथ Reselling करके घर बैठे प्रत्येक माह ₹52000 तक कमा सकते हैं।

इसलिए अगर आप इस समय Part Time Job की तलाश कर रहे हैं तो इससे अच्छा और कोई Part Time Job आपके लिए नहीं हो सकती है।

Glowroad Application अमेजॉन कंपनी द्वारा बनाया गया है, जहां पर आप रिसेलिंग करके महीने के ₹52000 कमा सकते हैं।

अगर आप अमेजॉन ग्लोरोड के साथ रिसेलिंग करना चाहते हैं लेकिन आपको रिसेलिंग क्या है? और ग्लोरोड के साथ में रिसेलिंग कैसे करें? नहीं पता है तो हम आपको Step🪜 by Step🪜 बताते हैं।

ग्लोरोड के साथ रिसेलिंग करने का मतलब है कि आपको ग्लोरोड के उत्पादों को अपने सोशल मीडिया के द्वारा प्रचार करके बेचना है।

आप ग्लोरोड के प्रत्येक उत्पाद पर कमीशन जोड़कर उसे किसी वेबसाइट या अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा भेच सकते हैं और आपको प्रत्येक उत्पात पर आपके द्वारा निर्धारित किया गया कमीशन प्रोडक्ट डिलीवरी होने के पश्चात बैंक अकाउंट में मिल जाता है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए, Glow Road पर कोई क्रिकेट बैट ₹500 का मिल रहा है तो आप उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा अपनी कमीशन ₹100 जोड़ कर ₹600 में बेचने के लिए प्रचार कर सकते हैं।

यदि आपके द्वारा कोई इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आप उससे उसका नाम, पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर आदि लेकर Glowroad से उसका ऑर्डर करना होगा।

आपके ऑर्डर देने के पश्चात ग्लोरोड उस आर्डर को उस व्यक्ति के पास सुरक्षित डिलीवर कर देता है और उस व्यक्ति को उसी मूल्य पर ऑर्डर डिलीवरी करता है जो आपने निर्धारित किया था।

इस तरह आप ग्लोरोड के साथ प्रोडक्ट बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ ही घंटों की आवश्यकता पड़ेगी।

इसके अलावा आप ग्लोरोड पर स्वयं की दुकान खोल सकते हैं; जहां पर आप Amazon के अधिकतर उत्पादों को अपने नाम और मूल्य से बेच सकते ,हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पप्रॉफिट कमा सकते हैं।

इसलिए अगर आप ऐमेज़ॉन के साथ रिजनिंग करना तो आप प्रत्येक महीने ₹52000 तक कमा सकते हैं।

#4. Freelancing से पैसे कमाएं।

Part Time Job से पैसा कमाने के मामले में सबसे आगे फ्रीलांसर होते हैं क्योंकि फ्रीलांसर स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। 

इनके ऊपर कोई बॉस अथवा मालिक नहीं होता है जो इनके काम को निर्धारित करता है इनका जब मन होता है तब काम करते हैं और उसके बदले में तुरंत पैसे लेते हैं; इसे ही Freelancing कहते हैं।

Freelancing करने के लिए आपके पास कोई एक Online Skill होनी चाहिए, जिससे आप काम करना चाहते हैं; उदाहरण के लिए राइटिंग, डाटा एंट्री, ट्रांसलेट आदि एक प्रकार की Skill है।

Freelancing में आपके अनुभव के साथ साथ आपका पैसा बढ़ता जाता है क्योंकि यहां पर आपको किसी विशेष कंपनी अथवा क्लाइंट के लिए काम करना होता है जो आपके रोजाना काम करने के तरीके से पैसा देता है।

इसमें काम ढूंढने के लिए आप Fiverr तथा Upwork एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं; यहां पर आपको बहुत सारे Client मिल जाएंगे, जो आप से काम कराने के बदले में तुरंत पैसे देते है।

#5. Affiliate Marketing Program ज्वाइन करके पैसे कमाए।

एफिलिएट मार्केटिंग बिल्कुल ग्लोरोड रिसेलिंग की तरह है लेकिन बस थोड़ा सा अंतर है, Reselling में आपको ग्राहक द्वारा Select किए गए उत्पाद के पश्चात उसका Order Confirm करना होता है और Delivery करने के बाद आपको आपके द्वारा तय किए गए कमीशन के आधार पर पैसे मिलते हैं।

वही एफिलिएट मार्केटिंग में आपका कमीशन पहले से ही कंपनी द्वारा तय किया गया होता है और आपको केवल कंपनी के उत्पादों को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट द्वारा प्रचार करना होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के तहत आपको कंपनी के प्रोडक्ट लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट अथवा किसी वेबसाइट में शेयर करना होता है और अगर कोई व्यक्ति उस लिंक अपना ऑर्डर कंफर्म करता है तो आपको आपका कमीशन, ऑर्डर डिलीवरी होने के बाद मिल जाता है।

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिशो आदि सभी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम का आयोजन करती हैं; आप इनके   एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करके प्रत्येक माह ₹30000 से ₹40000 कमा सकते हैं।

Conclusion – Part Time Job करके पैसे कैसे कमाए?

पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने के लिए आपको उस जॉब के बारे में विस्तार से जानकारी होना चाहिए जानकारी के अभाव में अगर आप से कोई गलती हो गई तो आपको एक भी पैसा नहीं मिलेगा इसलिए अगर आप जिस तरीके को छूने उस तरीके से संबंधित सभी जानकारियां यूट्यूब इंस्टाग्राम गूगल तथा टेलीग्राम से प्राप्त कर लें और उसके बाद ही पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने के लिए तैयार हूं।

Join Us On:


globe-engage-telegram globe-engage-whatsapp