Instagram Se Paise Kaise Kamaye? (Instagram से पैसे कैसे कमाएं?) रोजाना ₹2000 आसानी से कमाओ, 2023 Instagram Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram Se Paise Kaise Kamaye? क्या आपको पता है, भारत का 90% युवा आज के दौर में Social Media का शिकार है; वह केवल मनोरंजन के लिए Social Media का उपयोग करता है, उसी Social Media में से Instagram भी है; जहां पर आज का युवा अपने मनोरंजन के लिए केवल Reels देखता है और अपने दोस्तों को Share करते हैं।

लेकिन बेहद निराशाजनक बात है कि वह इस बात से अनजान है कि Instagram से मनोरंजन के लिए Reel देखने के अलावा Real Money भी कमाया जा सकता है।

लेकिन मैं और मेरा दोस्त बेहद खुश है क्योंकि हम Instagram से प्रतिदिन ₹5000 कमा लेते हैं, लेकिन कैसे? अगर आपको जानना है कि मैं और मेरा दोस्त Instagram से दिन का ₹5000 कैसे कमाते हैं तो आप इस Post को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

आपके लिए सबसे अच्छी खुशखबरी है कि मैं आपको आज Instagram से पैसे कमाना सिखाने वाला हूं, मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसके माध्यम से मैं और मेरा दोस्त आराम से पैसे कमाते हैं, इन तरीकों से आप भी पैसे कमा सकते हैं।

Internet में काफी खोजबीन करने के पश्चात हम आपके लिए Instagram से पैसे कमाने के सबसे बेस्ट तरीके लेकर आए हैं, जिनके द्वारा मैं और मेरे दोस्त आसानी से पैसे कमाते हैं; इन तरीकों के माध्यम से आप भी आसानी से Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

तो आइए, बिना वक्त बर्बाद किए जानते हैं Instagram से Real Money कैसे कमाया जा सकता है?

Instagram से Online paise कमाने के बेस्ट तरीके 

Instagram से पैसे कमाने की कोई limit नहीं है, आप अपने अनुसार Instagram का उपयोग करके किसी भी हद तक पैसा कमा सकते हैं।

यहां पर सबसे Best Online पैसे कमाने के तरीके बताएं गए हैं; जिनमें से आपको केवल खुद के लिए बेस्ट तरीका चुनना है, जिसके द्वारा आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं।

Article के अंत में मैं आपको कुछ सबूत दूंगा, जिससे आपको यकीन हो जाएगा कि अगर आप इन तरीकों को Try करते हैं तो आप अवश्य ही Instagram से रोजाना ₹1700 से ₹2000 कमा सकते हैं।

साथ ही साथ मैं आपको कुछ Tips भी बताऊंगा जिसके द्वारा आप बेहतर तरीके से Instagram पर पैसे कमाने के योग्य बन जाएंगे इसलिए अब आइए शुरू करते हैं।

#1.Reels बनाकर पैसे कमाएं

अब Instagram भी Youtube की तरह Videos बनाने के बदले पैसे प्रदान करता है, इसलिए लाखों लोग Instagram पर Reel बनाकर पैसे कमा रहे हैं।

आप रोजाना Instagram पर मनोरंजन के लिए हजारों Reel देखते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि Instagram द्वारा Reel बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

जी हां, केवल आप अपने मोबाइल द्वारा कुछ बेहतरीन Content पर Reel बना कर अपने Account को Monetize कर सकते हैं और Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

Reel द्वारा पैसे कमाना आसान है; आइए जानते हैं कि Instagram पर Reel बनाकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

  • सबसे पहले आप Instagram पर अपनी एक शानदार Profile बना लें।
  • अब आप Reel बनाने के लिए अपने Content को चुनें।
  • Daily Reel Video बनाकर Post करें।
  • हमेशा Quality Video बनाएं।
  • Trending # तथा Viral Keyword का इस्तेमाल करें।
  • Account Monetize होने के बाद पैसा कमाना शुरू करें।

अगर सब कुछ अच्छा रहा और आपका Video Quality बढ़िया हुआ तो आप महीने भर के अंदर Instagram से Reel द्वारा पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

#2.Affiliate marketing के साथ कमाएं 

Instagram पर Affiliate Marketing द्वारा पैसे कमाने के लिए आप किसी भी Brand के लिए Affiliate Marketing कर सकते हैं और Brand के लिए Product बेंचकर अपनी बिक्री के आधार पर कुछ कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

जब आप Brand के लिए Affiliate Marketing करेंगे तो आपको Brand पर आपकी कमीशन भी देखने को मिल जाती है।

आपके द्वारा किए गए ऐड द्वारा प्रोडक्ट बिकने के बाद ब्रांड द्वारा आपको 30 से 90 के दिनों में भुगतान किया जाएगा।

Instagram पर Affiliate Marketing करके आप महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं क्योंकि Affiliate Marketing एक ऐसा विकल्प है, जिसके द्वारा पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है; आप अपने विवेक और कौशल से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।

#3.Product बेचकर

यदि आपके पास कोई Product या कोई Skill है जिसे आप बेचना चाहते हैं तो आप Instagram पर आसानी से बेंचकर पैसे कमा सकते हैं,

अगर आपको अपने Product या Skill को नए तरीके से बेचना आता है तो आप Instagram पर नए नए ग्राहकों तक पहुंचकर उनके लिए चीजों को आसान बना कर अपने Product को Sell कर सकते हैं।

Instagram पर किसी उत्पाद को बेचना आसान तो नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं, अगर आप अपने Product लोगों की जरूरत के हिसाब से बना दें तो आपका Product आसानी से Sell हो सकता है, जिससे आप महीने का लाखों कमा सकते हैं।

Instagram पर Product बेचने के लिए आप अपनी दुकान Open कर सकते हैं; Instagram पर दुकान खोलने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों को Follow करें।

  • सबसे पहले आप अपने Instagram में Business Account बनाएं अर्थात एक व्यवसाय खाता बनाकर Instagram Open करें।
  • अब आप Instagram App की Setting में जाएं और Business Option पर Click करें।
  • इसके बाद आप “Instagram Shoping SetUp Karen”पर Click करें और Onboarding नियमों का पालन करें।
  • जिस जिस Company द्वारा Product बेचना चाहते हैं उसे Connect करें या फिर अपनी Website को Connect करके Shop तैयार करें।
  • आप अपनी दुकान के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले Product चुनें।
  • अंत में अपनी दुकान को Instagram पर Publish करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं जिससे लोग आपके Product देख सकें।

इस प्रकार आप Instagram पर लोगों को जरूरतों के हिसाब से Products बेंच कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

Note – यहां पर आप Meesho, Amazon जैसी बड़ी Company’s के Products को ReSell करके Income Generate कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको संगत App से सहमति लेनी होगी।

#4.Online Course बेचना:

Coaching हो या फिर Online Business आज के समय में Course बेचना पैसे कमाने का सबसे बड़ा और अनोखा जरिया है; इसलिए आप Instagram पर किसी भी Business या Institute का Course बेंचकर कुछ कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके पास कुछ विशेष Knowledge है तो आप अपने Knowledge को एक Course के रूप में बदलकर Instagram पर बेंच सकते हैं।

Reels देखने के दौरान आपने देखा होगा कि कई सारे Sponsor Post आपको Course खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं; इसी तरह आप भी अपने Course को बेचकर Instagram द्वारा महीने का ₹4,00000 कमा सकते हैं।

लेकिन इस काम को करना काफी मुश्किल और कठिन होता है पर अगर आप कठिन परिश्रम करेंगे तो आप अवश्य सफल होंगे।

#5.Brando के साथ काम करना

यदि आपके Instagram पर लाखों की संख्या में Followers हैं और आप Reel Video बनाकर पैसे कमा रहे हैं तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनियां तथा Brand अपने Product Promote करने के लिए पैसे देती हैं।

इसके अलावा आप Brand के साथ Sponsor Video बनाकर पैसे कमा सकते हैं, अगर आप एक अच्छे और Famous Instagramer हैं तो आपको कई सारे Brand मिल जाएंगे, जिनके Product को Sponsor’s करके आप पैसे कमा सकते हैं।

Brand के साथ काम करने के लिए आपका Famous होना आवश्यक है; अगर आप Brand के साथ काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले Reels बनाकर अपनी एक Personality बनाएं, फिर आप Brand के साथ डील करके पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion – Instagram Se Paise कैसे कमाएं? 2023

ध्यान रखने वाली बात है कि आज के समय का प्रत्येक नवयुवक पैसा तो कमाना चाहता है किंतु मनोरंजन के उद्देश्य के लिए वह अपने मार्ग से भटक जाता है।

उदाहरण के लिए – Instagram से लाखों की संख्या में पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन आज का नवयुवक केवल अपने मनोरंजन के लिए Instagram पर केवल Reels देखकर मजा करता है।

अगर आप सच में पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए तरीकों में से अपने पसंद के तरीकों को Follow जरूर करें।

हम आपसे वादा करते हैं अगर आप अपने और परिश्रम से हमारे तरीके को Follow करेंगे, तो आप अवश्य ही Instagram से महीने के ₹30,000 कमा सकते हैं।

हम आपको पैसे कमाने के लिए सीधे तौर पर वादा नहीं कर सकते, लेकिन अगर आप मेहनत करेंगे तो आप Instagram Reels देखने के बजाय पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों मैंने और मेरे दोस्त नें Instagram पर ऊपर दिए  तरीके का इस्तेमाल करके पिछले महीने ₹1,60,000 कमाए है, इसलिए हमें आपसे उम्मीद है कि अब आप अपने मनोरंजन को छोड़कर इंस्टाग्राम से पैसे कमाएंगे।

हमने अपने आर्टिकल में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट तरीके बताएं है, लेकिन अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत होती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछताछ कर सकते हैं।

तो दोस्तों, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे ब्लॉग को इस तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Join Us On:


globe-engage-telegram globe-engage-whatsapp