IDBI Bank Vacancy 2024: आईडीबीआई बैंक में निकली जॉब, बिना परीक्षा होगी भर्ती, 1.5 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IDBI Bank Vacancy 2024: प्राइवेट सेक्टर की मशहूर आईडीबीआई बैंक ने स्पेशल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। बैंक, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के 29 पद और मैनेजर के 31 पद हेतु भर्ती कर रहा है जिसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए idbi.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं, आवेदन विंडो 15 सितंबर तक खुली है, अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले सभी उम्मीदवार अपना आवेदन भरे, तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

बैंक इन पदों के लिए सीधा भर्ती का आयोजन करने वाला है अर्थात इस भर्ती में लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा और इन पदों में 1,50,000 रुपए से अधिक का वेतन दिया जाएगा। 

केवल पात्र उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं इसलिए जरूरी हो जाता है कि आपको भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता और पंजीकरण शुल्क के बारे में जान लेना चाहिए, यहां पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की गई है।

IDBI Bank Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथियां 

विज्ञापन जारी होने की तिथि: 01/09/2024

आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 01/09/2024

आवेदन की अंतिमतिथि: 15/09/2024

1 सितंबर 2024 को बैंक की ओर से इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है और फॉर्म 1 सितंबर से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर से पहले सभी उम्मीदवारों को अपना आवेदन पूरा करना होगा, अन्यथा फॉर्म अमान्य कर दिया जाएगा।

IDBI Bank Vacancy 2024 पात्रता मानदंड 

असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए बैंक की ओर से आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ये योग्यताएं होनी अनिवार्य है।

असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी योग्यता

शैक्षिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की हो। साथ ही कम से कम 7 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए लेकिन जिन उम्मीदवारों के पास एमबीए डिग्री होगी उन्हें सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी और आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

मैनेजर ग्रेड बी योग्यता 

शैक्षिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए अर्थात उम्मीदवार में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की हो और कम से कम 4 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी एवं आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।

IDBI Bank Vacancy 2024 आवेदन शुल्क 

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क ₹1000 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क ₹200 रखा गया है।

पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

IDBI Bank Vacancy 2024 पदों का विवरण 

कुल पद: 56

असिस्टेंट जनरल मैनेजर: 25 पद 

मैनेजर: 31 पद 

आईडीबीआई बैंक ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी और मैनेजर ग्रेड बी की रिक्तियां के लिए अभ्यर्थियों के कैटेगरी के अनुसार पद निर्धारित किए हैं, जिनमें से सामान्य श्रेणी के लिए 23 रिक्त पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14 रिक्त पद, अनुसूचित जाति के लिए 9 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 5 पद एवं आर्थिक रूप से कमजोर ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 5 पद आरक्षित किए गए है।

IDBI Bank Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से किया जाएगा, लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं कराया जाएगा, साक्षात्कार और सभा चर्चा में पास होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। 

IDBI Bank Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया 

  • आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर करियर का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आईडीबीआई बैंक वैकेंसी 2024 का विकल्प खुल जाएगा, उस पर टैब करें। 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, आवेदन फार्म में मांगी गई सही-सही जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करेंगे और फॉर्म सबमिट करें। 
  • फार्म जमा करने के बाद भविष्य में जरूरत पड़ने के लिए एक प्रति जरुर निकाल लें।

IDBI Bank Vacancy 2024 वेतनमान 

असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को एक लाख 57 हजार रुपए प्रति महीने सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे जबकि मैनेजर के पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को प्रति महीने 1 लाख 19 हजार रूपए की सैलरी दी जाएगी।

Join Us On:


globe-engage-telegram globe-engage-whatsapp