Site icon Globe Engage

Google से पैसे कैसे कमाएं [Google Se Paise Kaise Kamaye] गूगल विज्ञापन से रोजाना 150$ तक कमाएं – Google Adsense News 2023

Google Se Paise Kaise Kamaye

Google Se Paise Kaise Kamaye

Internet द्वारा Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Google Adsense।

आज के समय में Google से पैसे कमाने वाले अधिकतर लोग Google Adsense का उपयोग करके ही पैसे कमाते हैं; यह पैसे कमाने का सबसे भरोसेमंद और शानदार उपाय है। आज हम आपको बतायेंगे की google se paise kaise kamaye.

Google Adsense कमाई का एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा आप लंबे समय तक मोटी कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने Google Adsense अकाउंट को बहुत सुरक्षित रखना होता है।

Website द्वारा पैसे कमाने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया Google Adsense ही है, Google Adsense आपकी Website में विज्ञापन प्रदर्शित करता है, जिससे आपको पैसे मिलते हैं।

अगर आप Google Adsense द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं परंतु आपको Google Adsense के बारे में कोई नॉलेज नहीं है तो आप बिल्कुल चिंता ना करें।

क्योंकि आज हम आपको इस Post में Google Adsense से जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं, जिससे आप Google Adsense द्वारा आसानी से पैसे कमा पाएंगे।

साथ ही हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप Google Adsense Account को लंबे समय तक सुरक्षित रखकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

Google Adsense के बारे में जानने के लिए आइए इस Post पर एक नजर डालते हैं।

गूगल एडसेंस क्या है?(Google Adsense Kya Hai In Hindi)

Google Adsense एक ऐसी विज्ञापन सेवा है जो CPC के आधार पर किसी भी Blogger और Youtuber को अपने Blog और Youtube चैनल पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने की अनुमति प्रदान करता है।

Google Adsense के द्वारा कोई भी Blogger, Youtuber या Any Social Media Influencer अपने कंटेंट को Monetize कर सकता है।

ब्लॉक पब्लिशर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपनी Website, Blog, Youtube Channel , Facebook तथा Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के चैनल पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने के लिए Google Adsense Approval लेते हैं, फिर लोगो को Ad दिखाकर पैसे कमाते हैं।

उदाहरण के लिए: जब आप Youtube का कोई भी वीडियो देखते हैं तो Youtube आपको Ad दिखाता है इसका मतलब है कि उस Creator ने अपने चैनल पर Google Adsense का Approval ले रखा है, जिससे हमारे देखे गए विज्ञापन के बदले उसको पैसे मिलते हैं।

इसी तरह जब आप Google में किसी जानकारी को Search करते हैं तो आपको प्रत्येक Website में जो विज्ञापन दिखाई देते हैं, वह सभी Google Adsense द्वारा ही Approved होते हैं।

Google Adsense Se Paise Kaise Kamate Hain? (गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?)

अगर आप Google Adsense द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ सबसे शानदार तरीके बताते हैं; जिसके द्वारा आप आसानी से Google Adsense Approval लेकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से Google Adsense Account इस्तेमाल करते हैं तो आप अवश्य ही प्रतिमाह $2000 तक कमा सकते हैं।

#1. Youtube Channel बनाकर Google Adsense से पैसे कमाएं.

आज के समय में Google Adsense द्वारा पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपना Youtube Channel खोल लें।

जैसे कि शुरुआत में हमने बताया था कि जब आप किसी Youtube वीडियो को Open करते हैं तो आपको शुरुआत में, बीच में और यहां तक कि अंत में भी कुछ ऐड दिखाई जाती है; यह Ad, Google Adsense द्वारा ही की जाती है।

Youtube अपने कमाई का 80% Google Adsense द्वारा ही कमाता है; इसलिए अगर आप एक अच्छे Video Creator हैं तो आप अपना Youtube Channel बना सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपना Youtube Channel बनाना होगा, उसके पश्चात Channel को Adsense के लिए Monetize करने के लिए आपको 1000 Subscribers और 40 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा।

Short Video के लिए आप 90 दिन में 10 Million Views करके अपने Channel को Google Adsense द्वारा Monetize कर सकते हैं।

Channel Monetize करने के पश्चात आप अपने Youtube Channel पर Ad लगा कर पैसे कमा सकते हैं।

#2. Blog Website बनाकर Google Adsense से पैसे कमाएं.

Blog के जरिए आप अपने नॉलेज और ज्ञान को Google के माध्यम से लोगों तक पहुंचा कर पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में लोगों ने Blog को पैसे कमाने का जरिया बना लिया है क्योंकि Blog में Google Adsense Approval लेकर महीने के लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।

भारत सहित सारे देश दुनिया में हिंदी और इंग्लिश भाषा के हजारों Blogger है, जो अपना नॉलेज से महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं।

लेकिन बिना Google Adsense Approval के आप Blog से पैसे नहीं कमा सकते हैं; Blog से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया Google Adsense है।

आपने नोटिस किया होगा कि जब आप किसी Blog के Article को पढ़ते हैं तो उस पर कई सारे विज्ञापन दिखाई देते हैं। इनमें से अधिकतर विज्ञापन Google Adsense के ही होते हैं।

अगर आप उस विज्ञापन click करते हैं तो Blog मालिक को Google Adsense द्वारा पैसे दिए जाते हैं इस तरह एक Blog मालिक आसानी से महीने का ₹2,00000 से ₹3,00000 कमा लेता है।

अगर आप अपना Blog बनाकर Google Adsense द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

Note –  

यदि आप एक नया Blog बनाना चाहते हैं तो हम आपको Hostinger से Hosting लेने की सलाह देंगे क्योंकि Hostinger से आपको Free Domain मिल जाता है; Blog Expert की मानें तो Hostinger नए Blogger के लिए सबसे अच्छी Hosting Plan देता है।

सबसे बढ़िया बात यदि आप हमारे द्वारा Hostinger से hosting लेते हैं तो आपको 20% ऑफ की छूट मिल जाती है। इस तरह आप हमारे लिंक का इस्तेमाल करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion – Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं?2023

हैलो दोस्तों, क्या आपने हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा है? अगर आपने हमारे आर्टिकल “Google se paise kaise kamaye” को अंत तक पढ़ा है तो आपको Google Adsense से पैसा कमाना अच्छी तरह आ गया होगा।
क्योंकि हमने अपने संपूर्ण Article में Google Adsense क्या है और Google Adsense से पैसे कैसे कमाए? के बारे में  जानकारी दी है।

Copy Paste Work From Home Job Kaise Krein

Work From Home घर पर काम करके कमाएं 30 से 50 हज़ार रुपए, जाने कैसे

Exit mobile version