Site icon Globe Engage

GDS Result 2nd Merit List 2024: ग्रामीण डाक सेवा भर्ती परिणाम की दूसरी सूची ऐसे देखें

GDS Result 2nd Merit List 2024

GDS Result 2nd Merit List 2024

GDS Result 2nd Merit List 2024: भारतीय डाक विभाग ने 44,228 रिक्त पदों को भरने के लिए ग्रामीण डाक सेवा भर्ती का आवेदन शुरू किया था, जिनके लिए लाखों युवाओं ने इस पोस्ट में भर्ती के लिए अपना आवेदन दिया था।

इस पोस्ट ऑफिस की जॉब के लिए जीडीएस ने कुल 5 राउंड में रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है। जबकि हम बता दें कि राज्यों के फर्स्ट राउंड का रिजल्ट 22 अगस्त 2024 को जारी हो चुका है और दूसरे राउंड के लिए लाखों अभ्यार्थी अभी तक इंतजार कर रहे हैं, उनके मन में यही चिंता है कि दूसरे राउंड के लिए कट ऑफ कितना होगा और कितने नंबर पर उनका चयन होना सुनिश्चित हो सकता है।

GDS 2nd Merit List 2024 Kab Aayegi?

भारतीय ग्रामीण डाक विभाग के 44200 से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने इसकी आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण किया था जो भी अभ्यर्थी 10वीं कक्षा पास है; वह उसका आवेदन कर सकते थे जिसपर बढ़ चढ़ कर लाखों उम्मीदवार ने इसका आवेदन किया था। जिसका रिजल्ट अब जारी होने लगा हैं पहले राउंड का रिजल्ट 22 अगस्त को जारी किया जा चुका है जबकि दूसरा रिजल्ट 3 सितंबर को जारी किया जाएगा

जीडीएस 2nd मेरिट लिस्ट के लिए क्या हो सकते हैं कट ऑफ 

जीडीएस की सेकंड मेरिट लिस्ट के लिए कटऑफ सभी कैटेगरी के लिए अलग – अलग हो सकता हैं; हम आपको कुछ सूची के माध्यम से यहां बताने वाले हैं कि कौन सी कैटेगरी के लिए कितना कट ऑफ बनने की उम्मीद है।

CategoryExpected cutoff 2024
UR84 से 95%
OBC 80 से90%
SC79 से 88%
ST77 से 87%
EWS 83 से 94%
PR/ PUBLIC WORK DEPARTMENT 68 से 78%

GDS 2nd Merit List Check: जीडीएस रिजल्ट कैसे देखें 

ग्राम सेवक भर्ती मेरिट लिस्ट के लिए अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार से देख सकते हैं 

Exit mobile version