आज के समय Dream11 में First Rank लाना और 1 करोड़ रूपए जीतना, UPSC की परीक्षा पास करने से भी हजारों गुना मुश्किल हो गया है क्योंकि 2017 के बाद से करोड़ों लोगों ने dream11 ज्वाइन किया है; जिससे कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है। Dream11 Me First Rank Kaise Laye?
Dream11 के Official Data के अनुसार वर्ष 2023 में लगभग 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग रेगुलर Dream11 पर गेम खेलते हैं; वही 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने Dream11 को Download किया है।
कंपटीशन बढ़ जाने के कारण Dream11 में पैसे जीतने वालों की संख्या बेहद कम हैं; ऐसे में अगर आपके पास Dream11 Me First Rank Kaise Laye? से संबंधित सही योजना है तो आप dream11 में First Rank प्राप्त कर सकते हैं और एक करोड़ रुपए जीत सकते हैं।
अगले महीने Asia Cup और उसके बाद World Cup शुरू होने वाला है; इसलिए अगर आपने Dream11 में अब तक एक भी रुपया नहीं जीता हैं तो ऐसे में आपके पास Dream11 में फर्स्ट रैंक लाने और एक करोड रुपए जीतने का अच्छा मौका है।
लेकिन आपके पास Dream11 खेलने की सही रणनीति, अच्छा नॉलेज, मैच जीतने वाली टीम आदि होना बेहद जरूरी है; तभी आप dream11 में First Rank ला सकते हैं।
मुझे पता है, यह सुनकर आप उदास हो गए😔 क्योंकि आपके पास dream11 खेलने का कोई तजुर्बा नहीं है लेकिन आपको मेरे होते हुए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।🤪
आपके लिए इस लेख में Dream11 में फर्स्ट रैंक कैसे लाएं? या Dream11 में एक करोड़ रुपए कैसे कमाए? से संबंधित सभी जानकारियों को बेहद सरल तरीके द्वारा बताया गया है।
साथ ही पोस्ट के अंत में Dream 11 Expert द्वारा Dream11 फर्स्ट रैंक लाने की कुछ अचूक टिप्स एंड ट्रिक्स बताए गए हैं, जिन्हें आपको जरुर पढ़ना चाहिए।
आइए अब हम Dream11 Me First Rank Kaise Laye? के बारे मे जानना शुरु करते हैं। Let’s Start 😊
Dream 11 में (प्रथम स्थान)First Rank लाने की सही रणनीति

Dream11 एक फैंटेसी स्पोर्ट गेम है; इस फैंटेसी गेम को खेलकर आप 1 दिन में दो करोड़ रुपए तक कमा सकते हैं।
Dream11 में आप Cricket🏏 के साथ-साथ Football⚽, Basketball🏀, Volleyball🏐, Baseball⚾ और Handball🤾 की भी Team बनाकर Match खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन भारत में सबसे ज्यादा dream11 पर Cricket🏏 ही खेला जाता है तथा Cricket🏏 के अलावा किसी भी अन्य Sport पर Dream11 First Rank आने पर एक करोड़ या दो करोड रुपए की धनराशि नहीं देता है।
इसलिए यहां पर हम आपको केवल Dream11 पर क्रिकेट से संबंधित जानकारी देने वाले हैं; अगर आप किसी अन्य Sport के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको किसी और लेख को पढ़ना चाहिए।
आइए अब हम आपको Step By Step dream11 में फर्स्ट रैंक लाने की बेहतरीन तरीके बताते हैं; कृपया लेख पर विशेष ध्यान दे।👉
Dream 11 में फर्स्ट रैंक कैसे लाए?
Dream11 में फर्स्ट रैंक लाने के लिए हमें बेहतरीन टीम बनाने की आवश्यकता होगी और उससे भी पहले टीम बनाने के लिए विशेष बातों का ध्यान रखना होगा, जो कुछ इस प्रकार है–
1. सिर्फ जानकारी वाले Match खेलें।
Dream11 में कई सारे देशों घरेलू मैच, लीग मैच और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले हर समय चलते रहते हैं; ऐसे मैं अक्सर नए खिलाड़ी अधिक पैसा कमाने के लालच में कई सारे मैचों में पैसा लगा देते हैं; जिससे उन्हें काफी नुकसान हो जाता है।
इसलिए Dream11 में आपको उसी Match पर पैसा लगाना चाहिए, जिसके बारे में आपको बखूबी जानकारी हो।
इसके अलावा अगर आप किसी ऐसे Match का चयन करते हैं; जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आप अपना पैसा गवा देंगे।
अगर आप dream11 में शुरुआती चरण में हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा India के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और घरेलू मैचों में पैसा लगाना चाहिए।
2. Pitch Report / Ground Report को देखें।
Match में परफेक्ट टीम बनाने के लिए जरूरी हो जाता है कि आप Pitch Report & Ground Report को किस प्रकार समझ रहे हैं।
पिच रिपोर्ट से आपको टीम बनाने में काफी मदद मिलती है इससे आपको पता चल जाता है कि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है या फिर गेंदबाजी के लिए।
और यदि गेंदबाजी के अनुकूल है तो पिच Spin होगी या फिर Fast।
अगर पिच बल्लेबाजी के अनुरूप हुई तो आप अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा Batsman को Select कर सकते हैं तथा यदि पिच गेंदबाजी के अनुकूल हुई तो आप अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा (स्पिनर अथवा तेज गेंदबाज) गेंदबाजों को जगह दे सकती हैं।
साथ ही ग्राउंड रिपोर्ट से आपको मैदान का औसत Score भी पता चल जाएगा कि इस मैदान पर बल्लेबाजी करते समय कितने रन बनेंगे और कितने विकेट गिरेंगे, इसके अनुसार भी आप अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं।
3. Toss पर विशेष ध्यान रखें।
Pitch report को बारीकी से समझने के बाद टीम में अंतिम बदलाव करने के लिए हमें टॉस के बारे में जानकारी होना चाहिए।
Toss से आपको पता चल जाएगा कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और कौन सी टीम पहले गेंदबाजी।
टॉस होने के पश्चात आपको दोनों टीमों की Playing 11देखने को मिल जाएगी, जिससे अगर आपकी टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी है; जो इस मैच में नहीं खेल रहा है तो आप Toss के बाद अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं।
4. किसी Player का किसी खास Team के खिलाफ, किसी खास Stadium पर तथा किसी खिलाडी के खिलाफ Performance देखें।
1. प्रत्येक Team में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो किसी टीम के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अगर कोई ऐसा खिलाड़ी है जो दूसरी टीम के खिलाफ हमेशा रन बनाता है या विकेट लेता है तो आपको प्रत्येक मैच में ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखना चाहिए।
उदाहरण – विराट कोहली पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया तथा श्रीलंका के विरुद्ध, ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ़, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, स्टीव स्मिथ टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ इत्यादि 90% अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
2. कई सारे खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो किसी खास स्टेडियम पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं जैसे कि भारत के शुभमन गिल अहमदाबाद के स्टेडियम पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ऐसे में अगर भारत का मैच अहमदाबाद में हुआ तो आपको अपनी टीम में सुभमन गिल को जरूर लेना चाहिए।
3. कुछ खिलाड़ी किसी खास खिलाड़ी के खिलाफ अक्सर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अगर मैच उन दोनों खिलाड़ियों की विरुद्ध है तो आपको उस खिलाड़ी को जरूर अपनी टीम मे रखना चाहिए।
उदाहरण – भारत के कुलदीप यादव निकोलस पूरन को पिछली छह पारियों में 4 बार आउट कर चुके हैं तो ऐसे में अगर निकोलस पूरन और कुलदीप यादव के बीच मैच हो तो आपको अपनी टीम में कुलदीप यादव को लेना चाहिए।
⚠️ यह सभी उदाहरण केवल आपकी जानकारी के लिए है; आपको अपने मैच के अनुसार ऐसे खिलाड़ियों को उन्ही टीमों से चुनना होगा।
5. दोनो टीमों के बीच खेलें गए पिछले मुकाबलों के बारे में जानकारी जुटाए।
Dream11 में अपनी टीम को और भी बेहतर करने के लिए आप दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबलों के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर सकते हैं।
दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की जानकारी से आपको प्रत्येक टीम के जीतने की संभावना पता चल जाएगी और जिस टीम की संभावना ज्यादा हो अर्थात जिस टीम ने पिछले मुकाबलों को ज्यादा जीता हो आप उस टीम के 6 या फिर 7 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दे सकते हैं।
Dream 11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाएं? Dream11 Me Team Kaise Banaye?
Dream11 में First Rank लाने के लिए आपके पास अन्य प्रतियोगियों की तुलना में सबसे बेहतरीन टीम होनी चाहिए जो आपको किसी भी dream11 खिलाड़ी की तुलना में लीडर बोर्ड में सबसे ज्यादा अंक दिलवा सके।
इसलिए आइए अब हम आपको dream11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाएं? के बारे में बताते हैं।
#1. Player का वर्तमान प्रदर्शन और पिछले कुछ मुकाबलों का फार्म देखें।
Dream11 में टीम बनाते समय आपको दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों का वर्तमान प्रदर्शन और पिछले मुकाबलों का प्रदर्शन देखना चाहिए।
जिस खिलाड़ी का वर्तमान प्रदर्शन और पिछले मुकाबले का प्रदर्शन अच्छा रहा हो तो सबसे पहले उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें, उसके बाद जिन खिलाडियों ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलना शुरू किया है; उन खिलाड़ियों को मौका दें।
आप उन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल ना करें, जिनका पिछला प्रदर्शन और वर्तमान प्रदर्शन काफी खराब हो; चाहे वह कितने भी बड़े खिलाड़ी हैं
और जब उनका फॉर्म वापस आ जाए तो आप उन्हें अन्य मुकाबलों में अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
#2. Dream 11 Fantasy Point के आधार पर टीम मत बनाए।
Dream11 में टीम बनाने के लिए आपको 100 Point दिए जाते हैं और प्रत्येक खिलाड़ी के नीचे कुछ Point दिए गए होते हैं, जो उन खिलाड़ियों के पिछले मैच के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाते हैं।
ऐसे में कई सारे लोग Point के आधार पर टीम बनाते हैं, जिससे उन्हें लगता है कि ज्यादा पॉइंट वाला खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन जरूर करेगा।
लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, आपको ऊपर दिए गए तरीकों और नीचे बताए जा रहे तरीकों के आधार पर ही खिलाड़ियों को चुनना है।
चाहे वह कम Point वाले खिलाड़ी ही क्यों ना हो क्योंकि Point केवल पिछले मुकाबले के आधार पर दिए जाते हैं ना कि आने वाले मुकाबलों के आधार पर।
#3. ज्यादा बड़े बदलाव न करें।
Dream11 में बहुत से खिलाड़ी अपनी टीमों में बहुत बड़े-बड़े बदलाव करते हैं; उन्हें ऐसा लगता है कि अगर वह नए खिलाड़ियों को मौका देंगे तो वह जीत जाएंगे, लेकिन इसी कारण वह अपने सारे पैसे गवा देते हैं।
Dream11 टीम बनाते समय बहुत बड़े बदलाव ना करें, अगर आप अपनी टीम में 2 से ज्यादा नए खिलाड़ियों को मौका देंगे तो आपकी टीम अवश्य Flop हो जाएंगी।
आपको अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा उन्हीं खिलाड़ियों को लेना होगा जो काफी लोकप्रिय है; इसके अलावा तीन से चार खिलाड़ियों पर आप जोखिम ले सकते हैं जिससे आपकी टीम दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में अलग दिख सकती है लेकिन अगर आप ज्यादा बड़े बदलाव करेंगे तो आपके टीम हार जाएंगी।
#4. Captain और Vice Captain का सही चुनाव करें
Dream11 टीम Select करने के पश्चात आपको अपनी टीम के लिए कप्तान और उपकप्तान को चुनना होता है।
Dream11 में एक कप्तान आपको 2×1 Point तथा उपकप्तान आपको 1.5×1 Point प्रदान करता है; ऐसे में हमेशा आपके मन में उन खिलाड़ियों को कप्तान बनाने का प्रलोभन रहता है, जिनको काफी कम लोगों ने कप्तान और उपकप्तान बनाया है।
लेकिन कोई भी बड़ा बदलाव आपकी टीम को First Rank लाने की रेस से हटा सकता है; ऐसे में आपको सोच समझकर अपने कप्तान और उपकप्तान का चुनाव करना चाहिए।
आप अपनी टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी को कप्तान बनाए और उसके पश्चात आपको, जो खिलाड़ी सबसे अच्छा लगे उसे उपकप्तान बनाए।
आप कभी-कभी ऐसे खिलाड़ी को भी कप्तान अथवा उपकप्तान बना सकते हैं जो आपके लिए गेमचेंजर साबित हो; लेकिन अक्सर बड़ा बदलाव नहीं करना चाहिए लेकिन कभी-कभी आप जोखिम उठा सकते हैं।
#5. एक ही Match में पूरा पैसा न लगाएं।
अक्सर Dream11 खेलते समय कई खिलाड़ी ज्यादा पैसे कमाने के प्रलोभन में एक ही मैच में कई सारे Contest खेलने के लिए अपना सारा पैसा लगा देता है और एक ही मैच हारने से सारा पैसा गंवा बैठते हैं
इसलिए आपको कभी भी dream11 के एक ही मैच में सारे पैसे नही लगाना चाहिए, हालांकि आप एक ही Match की तीन या चार टीमें बना सकते हैं; लेकिन अगर आप इससे ज्यादा टीमें बनाते हैं तो आपके पास जोखिम लेने के लिए काफी पैसा होना चाहिए।
अगर आपके पास एक या दो मैच खेलने के लिए पैसे हैं तो मेरे ख्याल से आपको शुरुआती कुछ मुकाबलों को बिल्कुल फ्री खेलना चाहिए, जिससे आप dream11 के खेल का अंदाजा लगा ले।
#6. Match से जुड़ी सभी खबरें पढ़िए।
Dream11 में विजय टीम बनाने के लिए आपको क्रिकेट से संबंधित काफी नॉलेज होना चाहिए; इसके लिए आप Cricbuzz App, Shine India Youtube channel तथा Teligram के कई Cricket🏏 Group से जुड़ सकते हैं; जहां पर आपको रोजाना Cricket🏏 से जुड़ी Update मिलती रहेंगी।
Dream 11 में 1st Rank लाने की Best Tips & Tricks
Dream11 में पैसा जीतना आज के समय में काफी कठिन हो चुका है; ऐसे में अगर आप हमारे द्वारा बताए गए क्रिकेट टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो 90% चांस है कि आप dream11 में फर्स्ट रैंक ला सकते हैं।
- अगर आप dream11 में नए है तो आपको शुरुआती कुछ मुकाबलो को बिल्कुल फ्री खेलना चाहिए, जिससे आप को पैसों का नुकसान नहीं होगा।
- पिच रिपोर्ट तथा Toss Report के लिए आप क्रिकबज एप का इस्तेमाल कर सकते हैं; यहां पर आपको लाइव पिच रिपोर्ट तथा टॉस रिपोर्ट मिल जाएगी।
- टेस्ट क्रिकेट अगर भारत में है तो आपको भारतीय टीम से ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाज और दोनों टीमों से सबसे ज्यादा स्पिनर सिलेक्ट करने चाहिए, क्योंकि भारतीय सरजमी पर सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
- T20 में अक्सर देखा गया है कि तेज गेंदबाज और ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा टीम में लिया जाता है; लेकिन अगर आपको पिच रिपोर्ट से पता लग जाए कि शुरुआती 10 ओवरों में दो या तीन विकेट गिरने वाले हैं तो आप अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा मध्य क्रम के बल्लेबाजों को ले सकते हैं।
- Ipl तथा घरेलू क्रिकेट में टीमें कई सारे बड़े बदलाव अचानक कर देती हैं ऐसे में आपको उन बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
- किसी भी टीम को First 🥇 Rank दिलाने में ऑलराउंडर का काफी महत्व होता है; ऐसे में आपको गेंदबाजों और बल्लेबाजों का संतुलन बनाने के लिए अपनी टीम में दो या दो से अधिक ऑलराउंडर को जरूर रखना चाहिए।
- आपको अलग-अलग देशों के हिसाब से अलग-अलग रणनीतियां बनानी चाहिए, उदाहरण के लिए यदि आस्ट्रेलिया में मैच हो रहा है तो आपको ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजों के साथ जाना होगा
- वहीं अगर श्रीलंका तथा पाकिस्तान में मैच हो रहा है तो आपको ज्यादा स्पिनर को अपने टीम में रखना होगा।
- कई बार आपके साथ ऐसा होगा कि आपकी टीम परफेक्ट होगी, लेकिन आप मैच नहीं जीतेंगे क्योंकि dream11 में प्रत्येक बार आप पैसे नहीं जीत सकते हैं; इसलिए आपको अपने भाग्य के साथ हमेशा तैयार रहना होगा।
Dream 11 में एक करोड़ कैसे जीते?
Dream11 में एक करोड़ जीतने के लिए आपको dream11 के मेघा प्रतियोगिता के लीडर बोर्ड में फर्स्ट रैंक लानी होगी; इसके लिए आपको भारत के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों तथा भारत के आईपीएल मुकाबलों को खेलना होगा।
आप भारत के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलो तथा आईपीएल मुकाबलो के 49 रुपए वाले कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर खेल सकते हैं
अगर आपकी टीम इस ₹49 वाले कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रैंक लाती है तो आपको 10000000 रुपए की धनराशि मिलती है जो उस मैच के इनाम पर निर्भर करती है।
लेकिन केवल भारत के मुकाबले को खेल लेने से आप 10000000 रुपए नहीं जीत सकते हैं; इसके लिए आपको हमारे द्वारा लिखे गए लेख के अनुसार सभी रणनीतियों को अच्छी तरह बनाना होगा और साथ ही अपनी टीम को दूसरों के मुकाबले बेहतर करना होगा, तभी आप dream11 ने एक करोड़ जीत सकते हैं।
Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते? से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं।
Dream11 में First Rank कैसे लाए? से संबंधित अक्सर लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न : FAQS
Q. Dream 11 में first rank लाने के लिए कितने Point चाहिए?
Dream11 में First Rank लाने के लिए आपको इस प्रतियोगिता में खेल रहे सभी खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा Point लाने होंगे, तभी आप ड्रीम11 में फर्स्ट रैंक ला सकते हैं।
Q. Dream 11 में फर्स्ट आने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Dream11 में फर्स्ट रैंक लाने के लिए आपको क्रिकेट से संबंधित सभी छोटी-बड़ी जानकारी को एकत्रित करना होगा और उसके पश्चात जिस मैच को आप खेलने वाले हैं, उस मैच से संबंधित सबसे बेहतर रणनीति बनानी होगी।
Dream11 में फर्स्ट आने के लिए आप इसलिए को शुरुआत से अंत तक पढ़ सकते हैं; आपको सभी जानकारियां आराम से मिल जाएंगे।
Conclusion – Dream11 Me First Rank Kaise Laye?
Namaskaar 🤗 मेरे प्रिय मित्रों! इस लेख में हमने आपको बताया है कि आप dream11 में फर्स्ट रैंक कैसे ला सकते हैं
यदि आपने हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आपको dream11 खेलने में काफी मदद मिलेगी और आप आज से ही Dream11 में पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
दोस्तों Dream11 एक जोखिम भरा खेल है, जिसमें आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है; इसलिए आप Dream11 को जिम्मेदारी से खेलें।
यह लेख आपको सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए बनाया गया है; इसका उद्देश्य आपको Dream11 खेलने के लिए उकसाना नहीं है;आप अपनी मर्जी के अनुसार Dream11 खेल सकते हैं।
यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ जरूर Share करें और यदि इस लेख से संबंधित आपको कोई समस्या हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।